Airtel यूजर्स को झटका ! रिचार्ज प्लान होंगे महंगे, कंपनी का बड़ा फैसला

डेस्क: Airtel के यूजर्स को फिर से महंगे प्लान का सामना करना पड़ सकता है। कंपनी के CEO गोपाल विठ्ठल ने इसकी संभावना जताई है। जुलाई 2024 में कंपनी ने मोबाइल प्लान 25% तक महंगे किए थे। विठ्ठल ने कहा कि भारत का ARPU दुनिया में सबसे कम है, इसलिए टैरिफ हाइक जरूरी है। एयरटेल (Airtel) 5G नेटवर्क को एक्सपेंड करने पर फोकस कर रही है और 5G यूजर्स की संख्या 12 करोड़ से पार हो गई है।

Leave a Comment