Mahakumbh (महाकुंभ) जाने के लिए गोरखपुर – प्रयागराज स्पेशल ट्रेन 26 तक, जाने..

News4Bihar/सीवान: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज (Pryagraj) में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा हेतु 05119/05120 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ियों का संचलन 20 जनवरी से 26 जनवरी तक किया जायेगा।

वाराणसी रेल मंडल के पीआरओ (PRO) अशोक कुमार ने बताया कि 05119 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 21 से एवं 27 जनवरी तक गोरखपुर से 08:30 बजे प्रस्थान कर चौरी चौरा से 09:10 बजे, गौरी बाजार से 09:24 बजे, देवरिया सदर से 09:45 बजे, भटनी से 10:15 बजे, पिविकोल से 10:25 सलेमपुर से 10:34 बजे, बेलथरा रोड से 11:01 सारनाथ से 13:43 बजे, वाराणसी सिटी से 14:05 बजे, वाराणसी से 14:25 बजे, बनारस से 14:45 बजे, झुंसी से 17:09 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 17:35 बजे पहुंचेगी। 05120 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर कुम्भमेला विशेष गाड़ी 20 एवं 26 जनवरी तक को प्रयागराज रामबाग से 20:30 बजे प्रस्थान कर झूसी से 20:45 बजे, वाराणसी से 23:43 बजे, वाराणसी सिटी से 23:57 बजे दूसरे दिन सारनाथ से 00:06, सलेमपुर से से 03:35 बजे, पिविकोल हाल्ट से 03:45 बजे, भटनी से 04:05 बजे छूटेगी।

Leave a Comment