रोटरी क्लब छपरा फ्रेंडशिप मैच: शिक्षक एकादश बनाम ऑफिशियल एकादश संयुक्त विजेता घोषित.

News4Bihar: रोटरी क्लब छपरा द्वारा आयोजित फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच में रविवार को शिक्षक एकादश बनाम ऑफिशियल एकादश के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मैच रोमांचक क्षणों से भरा रहा और अंत में दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।

खेल के दौरान दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शिक्षक एकादश ने अपनी रणनीति और अनुभव का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बनाया, वहीं ऑफिशियल एकादश ने अपनी तेज गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग से मुकाबले को संतुलित रखा। मैच का नतीजा दोनों टीमों के शानदार खेल को दर्शाता है।

खेल के अंत में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष ने कहा, “यह मैच न केवल खेल की भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि आपसी सहयोग और दोस्ती का प्रतीक भी है।”

वहीं ऑफिशियल एकादश के कप्तान व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सारण धनंजय पासवान ने कहा कि रोटरी क्लब छपरा की ये बहुत अच्छी पहल है इससे लगातार काम के दबाव को झेल रहे शिक्षक और कर्मचारियों को नयी स्फूर्ति मिलेगी तथा मानसिक रूप से भी तरोतजा महसूस करेंगे इसलिए ऐसी गतिविधियां लगातार होती रहनी चाहिए |

वहीं ऑफिशियल एकादश के उप कप्तान व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा सारण अजीत अमर हरिजन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और उन्होंने कहा फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच जैसी गतिविधियों से शिक्षा विभाग के कर्मचारियों तथा शिक्षकों के बीच एक अच्छा समन्वय स्थापित होगा जिससे बच्चों के बीच खेल और पढ़ाई का स्वस्थ वातावरण उत्पन्न होगा |

शिक्षक एकादश के कप्तान मृणाभ कुमार ने खिलाड़ी शिक्षकों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि निश्चित ही रोटरी क्लब छपरा की ये एक सरहानीय कदम है उन्होंने इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना मशाल से जोड़ कर देखते हुए कहा कि खेल सी जुड़ी ऐसी गतिविधियां बच्चों को भी प्रेरित करती हैं |

शिक्षक एकादश की तरफ से अभिमन्यु कुमार सिंह,नवीन कुमार, राहुल, प्रशांत,चंदन कुमार सिंह, इत्यादि का प्रदर्शन शानदार रहा तो वहीं ऑफिशियल एकादश की तरफ से सचीन,आदर्श,रजनीश,आकाश कुमार, रौशन कुमार सिंह, इत्यादि ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी|

दर्शकों ने भी इस आयोजन की सराहना की और दोनों टीमों के प्रयासों की जमकर तारीफ की। इस आयोजन में खेल शिक्षक राकेश सिंह,पंकज कश्यप, शशि भूषण सिंह सद्दाम हुसैन,सूरज कुमार,सहित लोगों के सामुदायिक प्रयास से आज का खेल सफल रहा सभी ने कहा कि खेल भावना को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Leave a Comment