News4Bihar: इसुआपुर प्रखंड के लौआ पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए सीओ द्वारा चयनित जमीन पर नाफी करने पहुंचे अमीन का रैयतों ने विरोध किया.रैयतों का कहना है कि जिस जमीन को सीओ द्वारा चयनित किया गया है उसे जमीन पर हमलोगों का कब्जा है . खाता नम्बर 184 तथा सर्वे नंबर 520 रकबा पांच बीघा 10 कठा का यह जमीन मलिकान जमीन है . जिस पर मालिक द्वारा लगभग 25 ग्रामीणों को 1956 से पूर्व पट्टा दिया गया है .तथा उसी पट्टे के आधार पर सब लोगों ने दाखिल खारिज कराकर 1956 से ही मालगुजारी दे रहे हैं .सभी रैयत भूमिहीन है . उनके पास इस जमीन के अलावा कोई दूसरा जमीन नहीं है .लेकिन मुखिया तथा सीओ ने जबरन इस जमीन को सरकार भवन बनाने के लिए चयनित किया है .विरोध करने वाले का कहना है की 5 बीघा10 कठा जमीन में से लगभग आधे जमीन पर 10 परिवारों ने अपना घर बना लिया है .बाकी खाली पड़े आधे जमीन पर जिस पर हम लोग आश्रित हैं उसी पर पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए चयनित पर नापी की जा रही है .उनका कहना है कि यह कैसा कानून है, यह कैसा इंसाफ है. कि इस जमीन पर कुछ लोग महल बना कर रहे और कुछ लोग जो घर बनाने में अक्षम है वे चिंतित हैं कि कहि उनका जमीन छिन न जाए.वही मौके पर आये सीओ करुण करण ने रैयतों को समझते हुए कहा कि अभी जमीन का नापी कराया जा रहा है. इसके बाद चिन्हित कर सब के पास नोटिस जाएगा. आप लोग अपना कागज दिखाएगा .अगर आप लोगों का कागज सही होगा तो हम उसके बाद वाला उचित कार्यवाई करेंगे.