अमरोहा (तिगरी) सोमवार को नमामि गंगे के अंतर्गत जिलाधिकारी निधि गुप्ता के आदेशानुसार व मुख्य विकास अधिकारी,प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे के नेतृत्व में और जिला गंगा समिति अमरोहा के तत्वाधान में जन समुदाय में जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत मां गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने की वर्षगांठ के अवसर पर गंगा उत्सव-2024 का आयोजन तिगरी गंगा घाट पर किया गया।
आस्था और एकात्मकता का सार आइए, मनाएं नदियों का त्यौहार की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत 2100 दीपकों से गंगा माँ के घाट रोशन हुए एवं महा गंगा आरती का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक राजीव तरारा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
गंगा उत्सव 2024 कार्यक्रम में विधायक समरपाल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, एसडीएम धनौरा समेत अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में गंगा दूतों एवं गंगा ग्राम वासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए जाने के पश्चात किया गया। कार्यक्रम में गंगा विचार मंच के संयोजक संजय सिंह, सह संयोजक शक्ति सिंह, नमामि गंगे के जिला अध्यक्ष गुरवचन सिंह सिद्धू ,जिला गो सेवा संरक्षण के अध्यक्ष विवेक, योगाचार्य नौबहार सिंह उपस्थित रहे.