आतंकवादिओं के साथ मुठभेड़ मे सारण के लाल शहीद।

सारण के लाल शहीद

श्याम नारायण प्रसाद (छपरा) देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों में छपरा के एक और लाल का नाम शामिल हो गया है।लौंवा कला के मिट्टी के लाल दीपक यादव के शहीद होने के समाचार सुनकर गांव के लोग शोक में डूब गए हैं। शहीद दीपक जम्मू के अनंतनाग में आर्मी के फास्ट पारा स्पेशल फोर्स के हवलदार के रूप में कार्यरत थे। शहीद दीपक अपने पीछे पत्नी अनीता और एक 4 वर्षिय पुत्र को छोड़ गए हैं। आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो जवान शहीद हुए थे; उनमें छपरा के बनियापुर प्रखंड के लौंवा कला निवासी दीपक यादव भी शामिल थे। उनके परिजनों ने शहादत पर गर्व किया है। उनका कहना था कि दीपक के शहीद होने से गांव का नाम और मान बढ़ गया है; लेकिन उसके जाने का दुख भी है।

Leave a Comment