अर्द्धांगिनी को धाम पर छोड़ परमधाम को रवाना परिजनों में मातम

  • अर्द्धांगिनी को धाम पर छोड़ कर पति परमधाम को चले गए।
  • अजय कुमार सिंह, पत्नी कविता देवी,पकवलिया

महराजगंज थाना – दुरौंधा जिला सीवान निवासी व संस्थापक सह निदेशक – होली फेथ हाई स्कूल,तरवारा रोड सीवान के संबंध में घटित घटना है।वैसे मेरे फेसबुक के अनन्य मित्र मृत्युंजय नारायण सिंह की छोटी बहन के सास-ससुर का छवि हैं जिनके साथ यह यथार्थ घटना है। मृत्युंजय नारायण सिंह ने बताया कि उन लोगों से हालाकि सम्बन्ध चचेरा का था लेकिन व्यवहार सगा जैसा था।वे दंपति निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को दिल्ली पहुंचे। वहां पहुंच कर मृत्युंजय नारायण सिंह के बहनोई को फोन किए कि आ रहा हूॅं तैयार रहो, हरिद्वार चलना है।

बहन बहनोई भांजे भांजी सहित सभी हरिद्वार, ऋषिकेश का भ्रमण किए। वापस दिल्ली आ गए। वहां से उन लोगों का वैष्णव देवी तीर्थ यात्रा का कार्यक्रम था। बच्चों के स्कूल और निजी व्यावसायिक व्यस्तता के कारण मृत्युंजय नारायण सिंह के बहन बहनोई इस यात्रा पर साथ नहीं ग‌ए।इसी बीच कल वे दंपति वैष्णव धाम यात्रा पर गए।कल शाम पूजन दर्शन से पहले ही पति को हृदयाघात आ गया। जिन्हें हाथ पकड़कर लाए थे,संग में यात्रा पर ले गए थे,उसी यात्रा में हाथ छुड़ाकर अकेले छोड़, अपने अंतिम यात्रा पर निकल पड़े।शव आ रहा है।कल सुबह तक तरके सुबह पहुंचने की आशा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *