वन बिभाग ने मिट्टी का खनन करने मे ट्रैक्टर को पकड़ा

वन बिभाग ने मिट्टी का खनन करने मे ट्रैक्टर को पकड़ा

 

चकिया जहां देश मे चारो तरफ लाकडाउन चल रहा है वही शासन के आदेश को खननकर्ता धड़ल्ले से तांक पर रखते हुए चकिया के पहाड़ी क्षेत्रों मे अवैध रुप से मिट्टी का खनन करवा रहे है जिसमे वन बिभाग ने कार्यवाही करते हुए छितमपुरं गांव से ट्रैक्टर को पकड़र कार्रवाई की है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों मे लाकडाउन होने के बावजूद भी अवैध खनन का कार्य जारी चल रहा था जिसकी सुचना वन बिभाग को बराबर मिल रही थी इसी क्रम मे मंगलवार की अल्पसुबह चकिया वन रेंज के छितमपुरं गांव मे अवैध मिट्टी खनन की सुचना वन बिभाग को मिली जिस पर वन बिभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर घेरेबंदी करते हुए मिट्टी लाद रहे ट्रैक्टर को मौके से धर दबोचा तथा ट्रैक्टर को वन बिभाग की टीम ने वन रेंज कार्यालय लाकर जांच कर अगली कार्यवाही मे जुटी वही वन बिभाग की कार्यवाही से अवैध रुप से खननकर्ताओं मे हड़कंप मच गया है ।

Leave a Comment