सीओ भेलूपुर द्वारा दिया गया प्रमुख संस्थाओं को दिशा निर्देश।
सीओ भेलूपुर द्वारा प्रत्येक नागरिक को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए किया गया अपील।
करोना जैसी महामारी मैं जरूरतमंद लोगों को जरूरत पूरी करने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहा है इस्कॉन मंदिर।
वाराणसी:मिली जानकारी के अनुसार सीओ भेलूपुर द्वारा दुर्गाकुंड पुलिस चौकी पर प्रमुख संस्थाओं द्वारा बैठक किया गया जिसमें प्रमुख रुप से इस्कॉन मंदिर भी शामिल था बैठक में सीओ भेलूपुर लंका थाना ऐसो एवं सभी प्रमुख संस्थाएं से बातचीत में सीओ भेलूपुर द्वारा द्वारा बताया गया कि जो भी अब वह राशन क्षेत्र बटवा रहे थे उसको डायरेक्ट बटवा ने के बजाए ओ पुलिस चौकियों के देंगे वहां से उनकी राशन की डोर टू डोर डिलीवरी की जाएगी जिससे lockdownका पूरी तरह से पालन हो जाएगा जिससे किसी को भी किसी भी प्रकार की कोई हानि भी नहीं पहुंचेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस्कॉन मंदिर द्वारा प्रतिदिन 15 00 प्लेट राशन क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों में बताया जाता है.