शराब पीकर हंगामा कर रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पंजवारा थाना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम को पंजवारा संकटमोचन चौक पर शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामले की जानकारी देते हुए पंजवारा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को गश्ती के दौरान पुलिस ने पंजवारा संकट मोचन चौक से एक व्यक्ति को हंगामा करते हुए हिरासत में लिया था । वहीं ब्रेथ एनालाइजर से जांच में उसके द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के राजेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। जिसके विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसे शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया।

वहीं शनिवार को पंजवारा थाना पुलिस ने न्यायालय के एक वारंटी को क्षेत्र के नगरी गांव निवासी रामचंद्र मंडल को गिरफ्तार करते हुए उसे प्रस्तुतीकरण के लिए पुलिस अभिरक्षा में सक्षम न्यायालय बांका भेज दिया।

Leave a Comment