Search
Close this search box.

जिलाधिकारी के आदेश पर क्षेत्र में किया गया निरोधात्मक कार्रवाई।

जिलाधिकारी के आदेश पर क्षेत्र में किया गया निरोधात्मक कार्रवाई।

 

वाराणसी।लॉक-डाउन की अवधि में आगामी तिथियों में पड़ने वाले त्योहारों एवं उत्सवों को लोग घर से ही मनाये तथा सड़को एवं सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ न हो को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने धर्मगुरूओं के साथ शनिवार को अपने कैंप कार्यालय स्थित सभागार में बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से शहर काजी अब्दुल बातिन, अखलाक अहमद, ए0 मलिक, एस0एम0यासिन आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे। जिनके द्वारा भी यह अपील किया गया कि आगामी 08 से 11 अप्रैल की अवधि में “शब-ए-बारात” के दौरान लोग घरों मे ही रहें, घरों से बाहर न निकले, ताकि सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हो सके।

इसके अलावा शनिवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के साथ जिला जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती रोगियों का हाल चाल लिया तथा जेल अधीक्षक एवं चिकित्साधिकारी से अस्पताल में भर्ती मरीजों के बारे में स्वास्थ्य विशेष रूप से खासी, जुकाम, बुखार के बारे में जानकारी ली गयी। इस प्रकार के लक्षण का ऐसा कोई मरीज नहीं पाया गया, जिसे अलग से भर्ती आदि की आवश्यकता हो। इस दौरान उन्होंने भर्ती कैदियों से भी उनका हाल जाना।

गत शुक्रवार को जनपद में कोरोना के 03 पाजीटिव मरीज पाये गये जिनमे 01 मरीज लोहता क्षेत्र से 01 मदनपुरा क्षेत्र एवं 01 कर्नाटक से आया हुआ व्यक्ति था। लोहता तथा मदनपुरा के दोनो मरीज पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती है, जहॉ उनका ईलाज चल रहा है। कर्नाटक से आये हुये व्यक्ति को सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में भर्ती कर ईलाज कराया जा रहा है।आज मुख्य चिकित्साधिकारी डा0वी0बी0सिंह ने निरोधात्मक कार्यवाही की कमान खुद सम्भालते हुये लोहता तथा मदनपुरा जहॉ से कोरोना के पाजीटिव मरीज मिले थे, वहॉ निरोधात्मक कार्यवाही सम्पन्न करायी। लोहता में मरीज के 15 परिवारजनों तथा निकट सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों का नमूना लिया गया तथा 280 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य की जॉच की गयी। मरीज के घर एवं उसके आस-पास सोडियम हाइपोक्लोइड एवं ब्लीचिंग का स्प्रे कराया गया तथा लोगों को क्या करे-क्या न करें ! की जानकारी देते हुये अपने घरों में रहने के लिये कहा गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0वी0एस0 राय के नेतृत्व में जनपद स्तरीय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काशीविद्यापीठ के चिकित्सकीय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, मलेरिया निरीक्षक ने कार्य किया।

मदनपुरा क्षेत्र में 26 व्यक्तियों का नमूना जॉच के लिये लिया गया तथा 227 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यहॉ पर चिकित्सक डा0 पीयूष राय के नेतृत्व में कार्य किया गया। स्वास्थ्य विभाग 02 सदस्यीय 09 टीमों, एन0डी0आर0एफ0, नगर निगम एवं अग्नि शमन की टीमों द्वारा सोडियम हाइपोक्लोइड एवं ब्लीचिंग का स्प्रे कराया गया तथा लोगों को क्या करे-क्या न करें ! की जानकारी दी गयी। प्रदेश के बाहर के अन्य राज्यों एवं जनपदों से आये हुए ऐसे व्यक्ति जो लॉकडाउन के पूर्व से शहर के विभिन्न होटल, मठों एवं आश्रमों में रह रहे हैं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण सचल चिकित्सकीय दलों द्वारा किया गया। अन्नपूर्णा आश्रम में ठहरे 23 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी एवं स्वास्थ्य परीक्षण डा0यतीस भुवन पाठक द्वारा किया गया। सभी स्वस्थ्य पाये गये। वाराणसी जनपद के क्षेत्रान्तर्गत आज 1204 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक एल0बी0एस0 एयरपोर्ट, बाबतपुर पर 16786, रेलवे स्टेशन पर 16200, होटल, लॉज, मठों आश्रमों में रूके 1352 विदेशी यात्रियों सहित कुल 48659 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी है। आज ग्रामीण क्षेत्र के 1026 व्यक्तियों तथा शहरी क्षेत्र से 262 व्यक्तियों को होमकोरोनटाइन किया गया। अब तक जनपद में कुल 14831 व्यक्तियों को होमकोरोनटाइन किया गया है। आज आइसोलेसन वार्ड एवं मेडिकल कोरोनटाइन में 22 संदिग्ध मरीज भर्ती हुये। जिसमे 20 पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय एवं 02 सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में भर्ती हुये। अब तक कुल 204 संदिग्ध व्यक्ति भर्ती हुये है। आज दोनो चिकित्सालयों से कुल 03 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये। अब तक कुल 150 व्यक्ति डिस्चार्ज हुये है। इन दोनों चिकित्सालयों में वर्तमान में 54 व्यक्ति भर्ती है। आज माइक्रोबायोलाजी विभाग बी0एच0यू0 में 22 नये नमूने जांच के लिए भेजे गये। सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बी0एच0यू0 से आज 02 नये संदिग्ध मरीज तथा पं0 दीन दयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय से 20 नमूने जॉच के लिये भेजे गये। अब तक कुल 204 नमूना जॉच के लिये भेजे गये है। इन संदिग्ध व्यक्तियों में 05 व्यक्ति कोरोना पाजीटिव थे, जिनमें से 01 अब निगेटिव हो गया है। 150 निगेटिव पाये गये है, 54 नमूनों के परिणाम आने शेष है। भविष्य की तैयारियों की दृष्टिगत मेडिकल तथा पैरामेडिकल स्टाफ के कोरोनटाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इसके लिये लक्ष्मणदास गेस्ट हाउस में 54 कमरें, तथा राही पर्यटक गृह परेठकोठी वाराणसी के 25 कमरें आरक्षित किये गये है। संदिग्ध मरीजों के लिये पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में आठ-आठ घण्टों के तीन सिफ्ट में 24 घण्टे ओ0पी0डी0 संचालित की जा रही है जिसमें जॉच एवं परामर्श दिये जा रहे है। जनपद के अन्य राजकीय चिकित्सालयों में फ्लू के लिये अलग से कक्ष अथवा कार्नर स्थापित करते हुये अलग से ओ0पी0डी0 संचालित की जा रही है। आज स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं अग्निशमन विभाग द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में हाइपो क्लोराइड, ब्लीचिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव किया गया। आज अग्नि शमन विभाग के 05 वाहनों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र के 05 सबजोन खोजवा, सिगरा, नगवॉ, सिकरौल एवं चेतगंज में सोडियम हाइपोक्लोराइड तथा एण्टीलारवल का स्प्रे किया गया, फागिंग के कार्य में नगर निगम ने 04 मशीने लगायी है, जिनसे प्रतिदिन फागिंग किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 09 स्थानों पर एण्टीलार्वा स्प्रे, 25 स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड स्प्रे तथा 02 स्थानों पर फॉगिंग करायी गयी। सार्वजनिक स्थानों, चौराहों पर माईकिंग द्वारा जन सामान्य को क्या करें-क्या ना करें की जानकारी दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी एण्टी लार्वा स्प्रे एवं ब्लीचिंग छिड़काव के साथ-साथ आशा एवं ए0एन0एम0 द्वारा क्या करें -क्या न करें ! की जानकारी दी जा रही है। स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ नगर निगम, पंचायत विभाग, एवं नागरिक सुरक्षा विभाग इत्यादि विभागों द्वारा जनसामान्य को आवश्यक जानकारी एवं सहायता प्रदान की जा रही है। शहर के सार्वजनिक चौराहों पर स्थापित डिस्प्ले तथा सरकारी वाहनों मे लगे साउण्ड हेलर के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी जा रही है। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है, जिनके माध्यम से बाहर से आये हुये व्यक्तियों तथा उनके परिजनों को सीधे तथा दूरभाष के माध्यम से सहायता तथा आवश्यक जानकारी दी जा रही है। हेल्प डेस्क के दूरभाष के माध्यम से आशा कार्यकर्तीयों से उनके क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य की स्थिति सहित ग्राम में साफ-सफाई, विसंक्रमण, एण्टी लार्वा छिड़काव, इत्यादि की जानकारी ली जा रही है।

संजीव त्रिपाठी न्यूज़4बिहार वाराणसी.

Leave a Comment