पिठौरी टीम के सरोज को संगम बाबा ने विजेता ट्राफी के साथ-साथ दिया बजाज सीटी-100 मोटरसाईकिल

सतुआँ को हराकर पिठौरी ने किया कप पर कब्जा

खेल समाज में आपसी भाईचारे को बढाता है – संगम बाबा

पिठौरी टीम के सरोज को संगम बाबा ने विजेता ट्राफी के साथ-साथ बजाज सीटी-100 मोटरसाईकिल दिया

मैन आफ द मैच व मैन आफ द सिरिज पिठौरी के सरोज हुये

बनियापुर (सारण) :- बनियापुर प्रखंड के राधे कृष्ण क्रिङा मैदान सतुआँ में आदर्श क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच सतुआँ बनाम पिठौरी के बीच खेला गया । टॉस सतुआँ ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया । वहीं पिठौरी टीम ने 17 ओवर 4 गेन्दो पर 10 विकेट खोकर 161 रनों का स्कोर रखा । जवाबी पारी खेलते हुए सतुआँ की टीम मात्र 133 रन बनाकर आल आऊट हो गई । वहीं पिठौरी की टीम ने 28 रनों से मैच को जीतकर कप पर कब्जा जमा लिया । वहीं इसुआपुर मुखिया संघ अध्यक्ष संगम बाबा ने अपने सम्बोधन में कहा की आप सभी खिलाड़ीयों ने अनुशासन में रहकर खेल को खेला और अच्छे खिलाड़ी होने का परिचय दिया और खेल हीं ऐसा क्षेत्र है जहाँ समाज में आपसी भाईचारे को बढावा मिलता है । वहीं विजेता टीम पिठौरी के कप्तान सरोज राय को मुखिया संगम बाबा ने विजेता ट्राफी और बजाज सीटी-100 मोटरसाईकिल का चाबी देकर पुरस्कृत किया । मैन ऑफ द मैच व मैन आफ द सिरिज विजेता टीम पिठौरी के कप्तान सरोज राय को एलईडी टीवी व मोबाईल स्थानीय मुखिया श्रवण कुमार व प्रेमचन्द शर्मा ने संयूक्त रुप से दिया । मौके पर सुरेश मुखिया, ओमप्रकाश कुशवाहा, मुकेश साह, आनंद शर्मा, विरण राय, समप्रवेज, अरविन्द, अमरीश, शमीम, सुग्रीव, बबन, पिन्टू, दिलिप, इरशाद, राजकिशोर, राजबल्लभ, आशिष, मनोज, दिपक, कृष्ण मोहन, शिक्षक महेशजी व उमेशजी के साथ हजारों खेल प्रेमी उपस्थित थे ।

Leave a Comment