नेहरू युवा केन्द्र एवं मेरा युवा भारत की ओर से प्रखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।

छपरा सदर: सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र, सारण व मेरा युवा भारत,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल, सैदपुर, दरियापुर द्वारा दो दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन परसा हाई स्कूल के खेल मैदान के प्रांगण में किया गया। इस दौरान फुटबॉल में विश्वकर्मा युवा मंडल, चेतन परसा की टीम विजेता एवं मसूरिया युवा मंडल,मकेर टीम उपविजेता रही। फुटबॉल के अलावा कब्बडी में माँ शारदा युवती मंडल,परसा विजेता एवं स्वामी विवेकानंद युवती मंडल,दरियापुर उपविजेता विजेता रही। 100 मी० रिले रेस पुरुष वर्ग में हिमांशु,नीरज,शुभम,सूरज एवं रिले रेस महिला वर्ग में मनीषा, प्रीति, प्रिया, छोटी,सृस्टि, ब्यूटी, खुशबू,सोनाक्षी ने जीत हासिल की। वही बैडमिंटन पुरुष में हिमांशु,अमरजीत, सोनू,रवि,विनय एवं बैडमिंटन महिला में रूपा, प्रिया, प्रतिभा, छोटी,खुश्बू ने जीत हाशिल की। अतिथि खेल कूद प्रतियोगिता का उटघाटन स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि चेतन परसा वार्ड पार्षद एवं विश्कर्मा युवा मंडल अध्यक्ष अमित कु ठाकुर द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें युवा मंडल अध्यक्ष मकेर गौतम कुमार, फुटबॉल कोच अवधेश कुमार राय, गुड्डू कुमार, दीपक कुमार समेत दर्जनों युवा मंडल सदस्य और अतिथिगन उपस्थित थे।

Leave a Comment