sonpur mela news today | विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 में नौका दौड़ का हुआ आयोजन

News4Bihar

● हरेंद्र सहनी की टीम बनी चैंपियन

सोनपुर (सारण) नौका दौड़ का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। नौका दौड़ में प्रथम स्थान हरेंद्र सहनी की टीम जिसमें हरेंद्र सहनी, पप्पू सहनी और सनोज सहनी भागीदार थे। जबकि दूसरा स्थान धनेश सहनी की टीम ने प्राप्त की और तृतीय स्थान सोनी सहनी की टीम ने प्राप्त की। पुरस्कार वितरण जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश के द्वारा किया गया। निर्णायक के रूप में दीपक कुमार सिंह,सुनील कुमार सिंह, यशपाल कुमार, सुजीत कुमार ,किशोर कुणाल , रामकृष्ण ,अमित गिरी, पंकज कुमार चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
#Sonepurmela
#boatrace
#champions