Dm ने किया विद्युत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया 

News4Bihar:  जिला पदाधिकारी सिवान के निर्देशालोक में विद्युत विभाग के अभियंता गण के द्वारा विद्युत संवाद कार्यक्रम का आयोजन आंदर प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आम लोग उपस्थित थे।

विद्युत संवाद कार्यक्रम में विद्युत विभाग के अभियंताओं के द्वारा स्मार्ट मीटर की खूबियां के बारे में विस्तार से बताया गया। बताया गया कि स्मार्ट मीटर विद्युत खर्च को कम करने में आपका सहयोगी है। विद्युत विपत्र से संबंधित शिकायतों को भी अभियंताओं गण के द्वारा जल्दी ही निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।

जानकारी दी जाएगी जल्दी की पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर के सभी सरकारी कार्यालय में जिला पदाधिकारी के आदेशालोक में स्मार्ट मीटर लगवा दिया जाएगा। प्रमुख कार्यालय में स्मार्ट मीटर के साथ पूर्व का सामान्य मीटर भी लगाया जाएगा। ताकि आमजन दोनों के मीटर रीडिंग को स्वयं देखकर आश्वस्थ हो लेंगे कि दोनों का विद्युत विपत्र समान रूप से ही है।

Leave a Comment