नट बस्ती में चार घर जलकर हुआ खाक

नट बस्ती में चार घर जलकर खाक हो गया

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

 

सारण:(तरैया)- थाना क्षेत्र के फेनहारा नट बस्ती में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग जिसमे चार घर जलकल हजारो की संपत्ति खाक हो गया। आग इतनी तेज में था कि आग पर काबू करना मुस्किल हो गया। वही भोला नट ने बताया कि आग इतना तेज रफ्तार से बढ़ रहा था कि आग पर काबू करना मुश्किल हो गया। सुनीता देवी ने बताई की पलंग, कुर्सी, खाट, पेटी बक्सा रुपेया पैसा जब जल कर खाक हो गया है। वही आग के 30 मिन्ट्स बाद पहुचे दमकल का गाड़ी और आग को पूरी तरह से बुझाया। घर से बेघर हुए चिंता देवी ने बताई की दो बकरी कपड़ा खाने की सभी वस्तु जल कर खाक हो गया है। रोते बिखलते भोला नट की बूढ़ी माँ की रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। मौके पर पहुचे युवा राजद नेता मिथलेश कुमार राय ने बताइये की इस आपदा की घड़ी में छोटे छोटे बच्चे को देख कर उन्होंने बोले कि अभी के तत्काल व्यवस्था त्रिपाल और खाने की चावल, सतु, चिउरा मीठा और महिलाओं के लिए साड़ी का प्रबंध कराए। वही आगजननि में घर से बेघर हुये शम्भू नट, रेशम देवी, सुनीता देवी, काजल कुमारी, प्रियंका कुमारी, भोला नट, धनंजय कुमार, सरस्वती देवी, सरल नट, रघुनाथ नट, संपत्ति देवी, असरफी नट, गीता देवी, गोलू कुमार, सोनू ,आकाश, संतोष कुसुम देवी, हरिचंद्र प्रसाद, पिंटू, काजल के साथ 50 की संख्या में चार घर जल कर खाक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *