छपरा।रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गोपाल खेमका ने कहा है कि रोटरी क्लब 35 करोड़ अशिक्षित लोगों को शिक्षित करने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है।
छपरा पहुंचे रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गोपाल खेमका कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। गरखा प्रखंड के रामपुर स्थित रोटरी द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान की छात्राओं को गोपाल खेमका ने सम्मानित किया और वहां बच्चों के बीच स्कूल बैग और शिक्षण सामग्री का वितरण भी किया और वहां बच्चों को निशुल्क कोचिंग देने वाली पूजा कुमारी, रोशनी साह, और हैप्पी राज को सम्मानित किया। साथ ही लोकमान्य उच्च विद्यालय में बनाए गए हैंडवाश स्टेशन, और बाजार समिति के पास रोड बैरिकेडिंग का भी लोकार्पण किया। बाद में रोटरी सामुदायिक भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए गोपाल खेमका ने कहा की दुनिया में अगली लड़ाई पानी के लिए होने वाली है जिसे रोकने के लिए रोटरी लगातार जल संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि रोटरी समाज सेवा के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम कर रही है और अब मोतियाबिंद ऑपरेशन के साथ-साथ कॉर्निया ट्रांसप्लांट में भी रोटरी ने अतुलनीय सफलता हासिल की है। रोटेरियन सोमेश द्वारा इस मौके पर सहेली सेंटर को एक सिलाई मशीन प्रदान किया गया जिसे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा सहेली सेंटर के सदस्यों को दिया गया।
इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन माधवेश्वर झा, वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्णेन्दु रंजन को शाल और प्रशस्ति पत्र देकर डिस्टिक गवर्नर गोपाल खेमका ने सम्मानित किया। समारोह में नवनीत कुमार और उत्तम कुमार नए मेंबर के रूप में रोटरी के सदस्य बने।
मंच संचालन रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह ने किया वही स्वागत डॉ बीके सिन्हा ने और सचिव प्रतिवेदन अमरेंद्र कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया। डॉ दीप्ति सहाय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह संपन्न हुआ। रोटरी क्लब के सचिव अमरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे कार्यक्रम को संक्षिप्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने की भी अपील की गई।