नीलिमा सहाय ने इसुआपुर के बीडीओ का चार्ज लिया

नीलिमा सहाय ने इसुआपुर के बीडीओ का चार्ज लिया

Saran- इसुआपुर प्रखंड के नए बीडीओ के रूप में सोमवार को नीलिमा सहाय ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पूर्व बीडीओ चंदन कुमार ओझा से चार्ज लिया पूर्व में वे बनियापुर प्रखंड में एलईओ के पद पर कार्यरत थीं। वहीं पूर्व बीडीओ श्री ओझा इसुआपुर के उपर अंचल अधिकारी के पद पर बने रहेंगे। ज्ञात हो कि विगत 15 फरवरी से चंदन कुमार ओझा प्रखंड के बीडीओ के साथ-साथ इसुआपुर के अपर अंचल अधिकारी के प्रभार में सेवा दे रहे थे। नए बीडीओ ने प्रखंड के चहुमुखी विकास के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों को मान सम्मान देने के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने की बात कही।

Report- Puranwashi Yadav

Leave a Comment