यदुवंशी राय स्टेडियम मे एक दिवसीय फाईनल फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ । जिसके मुख्य अतिथि जे पी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद, विशिष्ट अतिथि मढ़ौरा विधायक माननीय जीतेन्द्र कुमार राय, आयोजन समिति के अध्यक्ष युवा नेता अश्विनी कुमार यादव, कमेंट्री बॉक्स से अरुणालयम कोचिंग के डायरेक्टर वहाब आलम सर तथा बहुत सारे गणमान्य लोगों ने मैच का आनंद लिया ।
सिवान और आजमगढ़ के बीच आयोजित इस मैच मे हाफ टाईम से पहले सिवान की टीम ने आजमगढ़ के तरफ 4 गोल दागी जिसके विरुद्ध आजमगढ़ की टीम बिना कोई गोल किये 4-0 से मैच हार गई और विजेता बनी सिवान की टीम।
रिपोर्ट- कुमार बबलू सारण।