News4Bihar |अमनौर (सारण) प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को रसुलपुर पंचायत के काशिमपुर गांव निवासी पानी में डूबने से मृत व्यक्ति के परिजनों को प्रशासन की ओर से आपदा राहत के तहत मुआवजा राशि प्रदान की गई। अंचलाधिकारी अजय कुमार ने मृतक की पत्नी सुनीता देवी को चार लाख रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि हाशिम अंसारी, बीडीसी प्रतिनिधि विकास कुमार महतो, पूर्व बीडीसी अभिषेक कुमार तथा जावेद अब्बास मौजूद रहे। अंचलाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से आपदा राहत कोष के अंतर्गत आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में पीड़ित परिवार को अनुग्रह अनुदान के रूप में चार लाख रुपये देने का प्रावधान है। इसी योजना के तहत मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। मालूम हो कि काशिमपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार राय टेहटी बाजार जाने के दौरान महि नदी किनारे शौच के लिए गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से वे नदी में गिर गए, जिससे डूबने के कारण उनकी मौत हो गई थी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। प्रशासन द्वारा मुआवजा राशि दिए जाने से पीड़ित परिवार को कुछ राहत मिली है।
















