Cold wave | हाड़ कपाती ठण्ड को देखते हुवे जरुरतमंदो के बीच कम्बल वितरण

News4Bihar | सारण – युवा क्रांति रोटी बैंक ने हर साल की तरह इस बार भी “सुकून भरी सर्दी” जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए शुरू की है। डॉ.कनुप्रिया सिंह ( एम. बी. बी. एस,एमएस.जनरल सर्जरी)ने कहा कि इस पहल का मकसद है उन जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े, स्वेटर और कंबल पहुंचाना है, जिन्हें ठंड से सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है। संस्था पिछले 8 साल से भोजन के साथ साथ स्वेटर और कंबल जरूरतमंदों के बीच वितरित करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। संस्थापक ई.विजय राज ने सभी सहयोगकर्ता को धन्यवाद कहा। जिस तरह हर समय छपरा के जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए तत्पर रहते है।डॉ.कनुप्रिया सिंह,सत्येंद्र सिंह, मंजू सिंह ने कहा Ms genaral Surgery उत्तीर्ण होने की खुशी में छपरा शहर के जरूरतमंद लोगों की मदद कर सुकून मिलता है। सदस्य कृष्णा श्रीवास्तव, अभिषेक अग्रहरि, आकाश, निशांत, सुमित, मोनल,सौरभ, रेहान, रिज़वी, अर्जुन सिंह, रामबाबू, अमरेश उपस्थित रहे।