Saran News | पूर्व प्रधानाध्यापक अमरेन्द्र कुमार को दी गयी भावभीनी विदाई.

अमनौर (सारण): अमनौर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धरहरा बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं पूर्व प्रधानाध्यापक अमरेन्द्र कुमार के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम भावनात्मक माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें शिक्षकों, ग्रामीणों एवं गणमान्य लोगों ने उनके योगदान को स्मरण किया कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक सचिता सिंह ने की, जबकि मंच संचालन शिक्षक नवीन पूरी ने किया। अपने संबोधन में नवीन पूरी ने कहा कि अमरेन्द्र कुमार एक जुझारू, कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक रहे हैं। उन्होंने न केवल विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को मजबूत किया, बल्कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए भी सदैव तत्पर रहे। ग्रामीणों के साथ उनका समन्वय सराहनीय रहा, जिससे विद्यालय और समाज के बीच मजबूत संबंध बना।
अध्यक्षीय संबोधन में सचिता सिंह ने अमरेन्द्र कुमार के दीर्घकालीन सेवाकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका अनुशासन, नेतृत्व और शिक्षण के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, प्रशांत जी, मैग्नेट पब्लिक स्कूल के निदेशक पप्पू सिंह, चमन तिवारी, नीलू सिंह, सिमरन, मृत्यंजय भारती सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। सभी ने अमरेन्द्र कुमार के उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना की। यह कार्यक्रम उच्च माध्यमिक विद्यालय धरहरा के प्रधानाध्यापक राजकिशोर जी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह के अंत में उपस्थित शिक्षकों एवं अतिथियों ने उन्हें स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।