cold wave | ठंड या भीषण शीतलहर (कोल्ड वेव) से बचने के लिए एडवाइजरी जारी।

News4Bihar  | आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार और बिहार मौसम सेवा केन्द्र, पटना द्वारा सारण जिला अतंर्गत दिनांक-19.12.2025 से 22.12.2025 तक राज्य के पश्चिमी एवं मध्य भाग के अधिकांश स्थानों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त करते हुए Orange Alert जारी किया गया है।

जिला प्रसाशन, सारण सभी आम नागरिकों से अपील करता है कि निम्न निर्देशों का पालन करें:-

1. अनावश्यक घर से बाहर न जाएँ और यथासंभव घर के अंदर सुरक्षित रहें (विशेषकर वृद्ध एवं बच्चे)।

2. यदि घर से बाहर जाना आवश्यक हो तो समुचित उनी एवं गर्म कपड़े पहन कर ही निकलें। बाहर निकलते समय अपने सिर, चेहरे, हाथ एवं पैर को भी उपयुक्त कपड़े से ढक लें।

3. समाचार पत्र/रेडियो/टेलिविजन/सोशल मिडिया के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें।

4. शरीर में उष्मा के प्रवाह को बनाये रखने के लिए पौष्टिक आहार एवं गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें।

5. वन्द कमड़ों में जलती हुई लालटेन, दीया एवं कोयले की अंगीठी का प्रयोग करते समय धुएँ के निकास का उचित प्रबंध करें। प्रयोग के बाद इन्हे अच्छी तरह से बुझा दे।

6. हीटर, ब्लोअर आदि का प्रयोग करने के बाद इसे स्वीच ऑफ करना ना भूलें अन्यथा यह जानलेवा हो सकता है।

7. जिला प्रशासन शीत लहर के समय सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करती है, जिसका लाभउठाकर शीतलहर से बचा जा सकता है।

8. उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के मरीज तथा हृदय रोगी चिकित्सक की सलाह अवश्य लेते रहें तथा समान्यतः धूप होने पर ही घर से बाहर निकले।

9. विशेष परिस्थिति में नजदीकी सरकारी अस्पताल से अविलंब चिकित्सा परामर्श ले।

10. पशुओं बथान गर्म रखने की समुचित व्यवस्था करें। पशुओं को ठंड लगने पर पशु अस्पताल/पशु चिकित्सक की सलाह लें।

11. किसी भी आपात स्थिति की सूचना जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, सारण को मो0 9473379233, 9110129998, 7485009731 एवं दूरभाष संख्या-06152-245023 पर दी जा सकती है।