News4Bihar | छपरा, 19 दिसंबर।
जिलाधिकारी द्वारा आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में आज कुल 60 आवेदकों ने अपनी विभिन्न समस्याएं और शिकायतें रखीं। जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों में सबसे अधिक मामले राजस्व विभाग से संबंधित पाए गए।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, राजस्व विभाग से संबंधित कुल 26 मामले सामने आए। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग से 7, विकास विभाग से 5, भू-अर्जन से 3, पंचायत विभाग से 1, आपूर्ति विभाग से 1, आईसीडीएस से 2, आपदा प्रबंधन से 1, सेवांत लाभ से 2, विद्युत विभाग से 1 तथा अन्य श्रेणी के 11 मामले शामिल थे।
जिलाधिकारी ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधा…
















