News4Bihar | आज दिनांक-19.12.25 को वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस केंद्र, सारण में आयोजित रैतिक परेड एवं बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र, सारण का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने परेड की सलामी ली और परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों के पहनावे, अनुशासन, फिजिकल फिटनेस तथा परेड कौशल का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पी.टी. एवं परेड प्रर्दशन का अवलोकन कर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों के समर्पण की सराहना की गयी एवं इस दौरान प्राप्त त्रुटियों के सुधार संबंधी आवश्यक जानकारी एवं प्रेरक दिशा-निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के पश्चात प्रशिक्षु सिपाहियों के आंतरिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप-3 प्रशिक्षु सिपाहियों को वरीय पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गयी।
तदोपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के मेस, बैरक व अन्य आवासीय व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान सिपाहियों के रहने, खाने तथा दैनिक आवश्यकताओं से जुड़ी सुविधाओं की वस्तुस्थिति का आकलन किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
















