News4Bihar | इसुआपुर | प्रखंड अंतर्गत सभी दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है. ओर किसी तरह की कालाबाजारी नहीं हो रही है .उक्त बाते हिंदुस्तान बीज भंडार के निदेशक सह जिला एवं प्रखंड उर्वरक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद ने कही, उन्होंने कहा कि हमारा प्रतिष्ठान उच्च गुवाकता उक्त उर्वरक , बीज किसानों को मार्केट से कम मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है , किसानों को वैज्ञानिक एवं नई तकनीक से खेती करने हेतु समय समय पर सेमिनार कराकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है । वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी इसुआपुर के द्वारा प्रखंड अंतर्गत उर्वरक दुकानों का निरक्षण भी किया गया प्रखंड में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध होने की बात कही गई ।














