News4Bihar: सारण जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सोनपुर मेला क्विज प्रतियोगिता के पहले सप्ताह के लकी विनर्स की घोषणा कर दी गई है। कंप्यूटर आधारित NIC रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित तीन विजेता हैं—
मशरक के पंकज सिंह, सोनपुर के धीरज कुमार मिश्रा और इसुआपुर के आदित्य राज।
सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर आयोजित सम्मान समारोह में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। मंच से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विजेताओं को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में आगे भी सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
जिला प्रशासन, सारण के आधिकारिक फेसबुक पेज पर सोनपुर मेला थीम पर आधारित यह क्विज प्रतियोगिता लगातार जारी है। इसके तहत सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन एक प्रश्न पूछा जाता है, जिसका सही उत्तर देने वालों में से हर सप्ताह तीन लकी विनर चुने जाते हैं।
प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों में सोनपुर मेला के इतिहास और महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। अगले सप्ताह के विनर कौन होंगे, इसको लेकर प्रतिभागियों में उत्साह बना हुआ है।















