News4Bihar: सारण जिले के लोगों के लिए खुशखबरी! आगामी सोनपुर मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने छपरा जंक्शन से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
जानकारी के अनुसार, मेला अवधि के दौरान छपरा जंक्शन से सोनपुर तक विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी ताकि श्रद्धालु और पर्यटक आसानी से मेले तक पहुंच सकें। इस दौरान ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के संचालन का समय, तिथि और रूट चार्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे टिकट पूर्व में ही बुक कर लें और भीड़-भाड़ से बचने के लिए निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करें।
सोनपुर मेला, जिसे एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला कहा जाता है, हर साल लाखों लोगों को आकर्षित करता है। रेलवे द्वारा शुरू की जा रही यह विशेष सेवा यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।














