भारत स्काउट और गाइड सारण ने किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

■ॐपरसा प्रखंड के संत मिशन इंटरनेशनल स्कूल के स्काउट और गाइड के द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम

छपरा:- भारत स्काउट और गाइड सारण के नेतृत्व में परसा प्रखंड स्थित संत मिशन इंटरनेशनल स्कूल के स्काउट और गाइड कैडेटों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत छात्रों ने रैली निकालकर और नारे लगाकर आम लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित स्काउट और गाइड के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने कहा कि “युवा पीढ़ी लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है, और उनका एक-एक वोट देश के भविष्य का निर्धारण करता है।”

विद्यालय के प्राचार्य राजा कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय के स्काउट और गाइड न केवल शिक्षा में, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों में भी अग्रणी हैं। मतदाता जागरूकता जैसे कार्यक्रम स्काउट और गाइड में जिम्मेदारी और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करते हैं।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक बलीराम दास,रजनीश कुमार मिश्रा, रवि कुमार,करण कुमार,प्रिंस कुमार,मोहसिन इकबाल,शिक्षिका अंजली कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थिति हुए।