■ मशरक स्थित एस.एस.जी. पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन
News4Bihar/सारण :मशरक स्थित एस.एस.जी. पब्लिक स्कूल में भारत स्काउट और गाइड सारण के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।यह आयोजन जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज ने निर्देश के आलोक में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के निदेशक सह प्रिंसिपल श्री शशि रंजन कुमार के निर्देशन में किया गया। रंगोली के माध्यम से भारत स्काउट और गाइड के स्वयंसेवकों ने मतदान के महत्व पर सुंदर संदेश प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सोनू कुमार,संटू कुमार,नौशाद अली,पूजा सिंह, आलोक कुमार,हिमांशु सिंह,संध्या कुमारी,शोभा देवी,आनंद तिवारी,चांदनी महतो,पुष्पा सिंह,रूपा सिंह,खुशी,गुड्डी कुमारी एवं नेहा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जन-जन में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।भारत स्काउट और गाइड स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रत्येक दिवस अलग अलग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।