News4Bihar/सारण: मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपर गांव में सोमवार (13 अक्टूबर 2025) की सुबह पटाखा निर्माण के दौरान भीषण विस्फोट हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सिगरेट पीने से बारूद में आग लग गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), अनुमंडल पदाधिकारी (मढ़ौरा) तथा एसडीपीओ मढ़ौरा तत्काल मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बड़ी मात्रा में तैयार पटाखे, पटाखा निर्माण में प्रयुक्त कच्चा माल, ज्वलनशील पदार्थ और चारकोल बरामद किए गए। घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच एफएसएल (FSL) की टीम द्वारा की जा रही है।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संबंधित पदाधिकारियों को घटना के प्रत्येक पहलू की गहन जांच करने और दोषियों के खिलाफ शीघ्र एवं सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इस मामले में मढ़ौरा थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।
वर्तमान में क्षेत्र की स्थिति पूरी तरह सामान्य है तथा विधि-व्यवस्था नियंत्रण में है।