कटेसर रसूलपुर में मखदूम बाबा के उर्स मेले में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़

News4Bihar: नगरा प्रखंड क्षेत्र के कटेसर रसूलपुर गांव स्थित हजरत मखदूम साह की मजार पर आयोजित सालाना उर्स मेला में गुरुवार को दूर-दराज से आए अकीदतमंदों ने बाबा की मजार पर चादरपोशी की और अमन-चैन, सुख-समृद्धि व खुशहाली की दुआ मांगी.उर्स मेले की शुरुआत पहले दिन जलसा कार्यक्रम से हुई,जबकि दूसरे दिन कव्वाली का आयोजन प्रस्तावित है.कार्यक्रम के दौरान मजार परिसर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.बाबा मखदूम की दरगाह पर अकीदतमंद माथा टेकते, मन्नतें मांगते और चादर चढ़ाते दिखे.कादीपुर, खोदाईबाग, तकिया, मानपुर, ओलहनपुर, छपरा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों का तांता लगा रहा.भीड़ में ऐसा कोई नहीं था जिसने बाबा के दर पर हाजिरी न दी हो.आयोजकों ने बताया कि मखदूम बाबा का यह उर्स आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक एकता की मिसाल पेश करता है,जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग एक साथ शामिल होते हैं.इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, मो. रिजवानुल आजम अंसारी,मो रेयाजुद्दीन, अनिल सिंह, मो. सानिफ, नौशाद आलम, जमशेद आलम, तरबेज आलम, मो. हनान, परवेज आलम, सकलदीप सिंह, फिरोज़ आलम, नुरैन आलम, सरफराज आलम, मो. हसनैन, अबरार आलम, सज्जाद आलम, मोहसिन अंसारी, मेंहदी हसन सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति और हजारों अकीदतमंद मौजूद रहे|