■ धार्मिक आस्था और परंपरा के बीच मंडी में बढ़ी रौनक, दामों में भी हल्की बढ़ोतरी
News4Bihar/सारण : एकादशी के अवसर पर शुक्रवार को ब्रह्मपुर ढाला स्थित मछली मंडी में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंडी में लोगों का तांता लगा रहा और देखते ही देखते पूरे बाजार में रौनक बढ़ गई।
परंपरागत रूप से एकादशी के दिन उपवास रखने वाले लोग एक दिन पहले मछली खरीदकर पकाने की परंपरा निभाते हैं। इसी वजह से मंडी में ग्राहकों की संख्या सामान्य दिनों से कई गुना अधिक रही।
व्यापारियों ने बताया कि मांग बढ़ने से आज मछली की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखी गई, हालांकि बिक्री जबरदस्त रही। वहीं, धार्मिक माहौल के बीच शहर के अन्य बाजारों में भी चहल-पहल बनी रही।















