News4Bihar अमनौर प्रखंड के अपहर पंचायत स्थित गौरी शंकर शिवालय मंदिर परिसर में सोमवार से नौ दिवसीय श्री रुद्रचंडी महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा सह शोभायात्रा के साथ हुआ।
यज्ञ मर्मज्ञ मनीषी श्री प्रेम प्रभात जी महाराज के सानिध्य में आयोजित इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और युवक-युवतियां शामिल हुए। श्रद्धालु रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धजकर जलभरी के लिए निकले। यात्रा के दौरान “जय जगदम्बे, हर-हर महादेव, जय श्रीराम” के गगनभेदी जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
यात्रा आकर्षक झांकी, हाथी-घोड़ा, बैंड-बाजा और वाहनों के काफिले के साथ जलालपुर व भेल्दी नगर होते हुए महि नदी के पावन तट पर पहुंची। वहां आचार्य सुरेंद्र तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा की पूजा-अर्चना कर जलभरी की रस्म पूरी कराई।
इस अवसर पर मुखिया आशा पश्वान के पति सरोज पश्वान, पूर्व मुखिया पति बिजय मांझी, सरपंच बेबी देवी, अरुण बैठा, अशोक श्रीवास्तव, शिवा ननन्द उपाध्याय, चंद्रशेखर सिंह, कमल किशोर सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
आयोजक कमिटी ने बताया कि यज्ञ में जगतगुरु श्री विष्णु स्वामी सम्प्रदायाचार्य संतोष जी महाराज, महामंडलेश्वर डॉ. बालेश्वर दास जी महाराज (राजस्थान) और हनुमंत भिलाधीश्वर श्री घनश्याम दास जी महाराज विशेष रूप से शामिल होंगे। नौ दिनों तक प्रतिदिन हवन, पूजन व प्रवचन का आयोजन होगा।
News4bihar के लिए अमनौर से आनंद कुमार की रिपोर्ट