सारण एसएसपी की सख्ती: लंबित मामलों की रात में समीक्षा, जल्द निपटारे का निर्देश.

News4Bihar: सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बीती रात नगर थाना में लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र के पुराने मामलों की गहन समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में 52 पुराने लंबित कांडों को चिन्हित किया गया।

एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि चिन्हित सभी मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और अपराध नियंत्रण में भी तेजी आए।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति भी जांची। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यशैली में पारदर्शिता और तत्परता लाना ही उनकी प्राथमिकता है।

👉 सारण पुलिस अब पुराने कांडों के निपटारे को लेकर पूरी तरह गंभीर दिख रही है।