News4Bihar/छपरा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को सारण जिले के दौरे पर पहुंचे। कार्यक्रमों में विकास योजनाओं का बखान तो खूब किया गया, लेकिन जिले की सबसे ज्वलंत समस्या—मढ़ौरा चीनी मिल—पर मुख्यमंत्री ने एक शब्द तक बोलना उचित नहीं समझा।
स्थानीय जनता लंबे समय से मिल को चालू करने की मांग कर रही है। किसानों और मजदूरों की रोज़ी-रोटी से जुड़ा यह मुद्दा हर चुनाव में चर्चा का विषय बनता है, लेकिन हकीकत यही है कि वर्षों से यह मिल जर्जर पड़ी है और सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नज़र नहीं आती।
मुख्यमंत्री की चुप्पी ने यहां की जनता को निराश किया है। लोगों का कहना है कि जब तक सरकार इस बंद पड़े उद्योग को चालू करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक विकास की बातें महज़ भाषणों तक ही सीमित रहेंगी।