News4Bihar: इसुआपुर प्रखंड के आजाद चौक परसा बाजार पर मंगलवार को स्वास्थ्य उप केंद्र का उद्घाटन सीएचसी इसुआपुर की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तूलिका कुमारी व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दीनदयाल राय ने संयुक्त रूप से सीता काट कर किया। इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा सुगमता से उपलब्ध हो सके । यहां उप केंद्र खुल जाने से लोगों को 151 प्रकार की दवाएं यही उपलब्ध हो जाएगी। बीपी, शुगर प्रेगनेंसी कीट, पेट से संबंधित बीमारियों समेत प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाओं के लिए अब इसुआपुर जाने से लोगों को निजात मिलेगी। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दीनदयाल राय, स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अनिल कुमार मांझी, सीएचओ ऋषभ कुमार, एएनएम शीला कुमारी, शैलेंद्र राम, नवलेश सिंह, बिगन महतो समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे।
