सारण के कोपा थाना क्षेत्र में गिरा हॉट एयर बलून, अफवाहों से बचने की अपील

News4Bihar:सारण | दिनांक 01 सितंबर 2025 को संध्या लगभग 6:30 बजे कोपा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटा एवं अनबल में पैराशूट जैसी वस्तु अथवा बड़ा बलून गिरा है।

सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर एवं कोपा थाना पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। जांच के क्रम में यह पाया गया कि उक्त वस्तु वास्तव में एक हॉट एयर बलून है, जिसका उपयोग राजनीतिक प्रचार-प्रसार के लिए किया जा रहा था। वायु समाप्त होने के कारण बलून नियंत्रित होकर उक्त क्षेत्र में उतर गया। जांच में स्पष्ट हुआ कि उस बलून में किसी व्यक्ति के बैठने अथवा छिपे होने की कोई संभावना नहीं है।

सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *