● मुख्य अतिथि राजेन्द्र पाल गौतम, कांग्रेस नेता राजकुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज स्थापना का संकल्प लिया गया.
गड़खा (सारण)। मोलबी बाजार स्थित मां पार्वती लाइब्रेरी में रविवार को आयोजित किया गया शिक्षा संवाद कार्यक्रम में जनता का अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा। विशेष रूप से छात्रों की भारी भीड़ ने शिक्षा के प्रति अपनी जागरूकता और उम्मीद को ज़ाहिर किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं सामाजिक न्याय के प्रखर स्वर श्री राजेन्द्र पाल गौतम जी रहे, जिन्होंने शिक्षा, रोजगार, महिला सुरक्षा और किसान समस्याओं पर सभी वक्ताओ ने अपना अपना बिचार रखा.
कार्यक्रम का संचालन कर रहे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के समर्पित नेता और वरिष्ठ शिक्षाविद राजकुमार विद्यार्थी जी ने अपने मर्मस्पर्शी भाषण में कहा गड़खा की धरती पर श्रद्धेय जगलाल चौधरी जी के नाम पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना, अब सिर्फ सपना नहीं — बल्कि जनआंदोलन का संकल्प है.
सभा में मौजूद हजारों छात्रों और ग्रामीणों ने खुलकर समर्थन देते हुए. राजकुमार विद्यार्थी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प” भी लिया।कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित.
श्री शृतांशु मौर्य श्री बच्चू प्रसाद ‘बीरु’ श्री शिवप्रसाद मांझी डॉ. आज़ाद अहमद श्री दिलीप कुमार राय श्री मनोज राय श्री सुनील राय श्री विक्की कुमार श्री हरेंद्र राय
कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं, किसानों और अभिभावकों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। इस संवाद ने स्पष्ट संकेत दिया कि गरखा की जनता अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में शिक्षा और विकास की नई राह पर आगे बढ़ने को तैयार है.