News4Bihar: अखिल भारतीय हिंदू महासभा (युवा मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा (युवा मोर्चा) के प्रवक्ता ई. आदित्य सिंह ने केंद्र सरकार के राज्य मंत्री (कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय) सह पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री हर्ष मल्होत्रा जी से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में शिष्टाचार मुलाक़ात की।इस महत्वपूर्ण मुलाक़ात के दौरान ई. आदित्य सिंह ने अपने क्षेत्र (बिहार सहित अन्य ज़िलों) की प्रमुख सड़क समस्याओं से मंत्री महोदय को अवगत कराया।उन्होंने बताया कि क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कें लंबे समय से जर्जर अवस्था में हैं, जिनसे आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।विशेष रूप से ग्रामीण सड़कों की हालत बदहाल है, जिससे न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि आपातकालीन सेवाओं तक की पहुँच भी बाधित हो रही है।ई. सिंह ने कहा कि इन समस्याओं को लेकर उन्होंने जनता के बीच लगातार संपर्क और जनसुनवाई की है। जनता की आवाज़ को सरकार तक पहुँचाना उनका कर्तव्य है और इसी उद्देश्य से वे केंद्रीय मंत्री से मिले।उन्होंने मंत्री महोदय को एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा जिसमें प्रमुख सड़क मार्गों की सूची, उनकी वर्तमान स्थिति, और शीघ्र मरम्मत/निर्माण की माँग शामिल थी।केंद्रीय मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने ई. आदित्य सिंह की बातों को गंभीरता से सुना और विश्वास दिलाया कि वे संबंधित विभागों को जल्द कार्रवाई हेतु निर्देशित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के सड़क एवं यातायात ढाँचे को मजबूत करने हेतु पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।ई. आदित्य सिंह ने मंत्री महोदय को धन्यवाद देते हुए आशा जताई कि केंद्र सरकार आम लोगों की सुविधा के लिए शीघ्र और सकारात्मक पहल करेगी।ई. आदित्य सिंह सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए लगातार जनसमस्याओं को उठाते आ रहे हैं। वे युवाओं के बीच नेतृत्व क्षमता के साथ एक सशक्त आवाज़ बनकर उभरे हैं। उनका यह प्रयास एक बार फिर दर्शाता है कि वे केवल संगठनात्मक दायित्व नहीं, बल्कि जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने वाले जनप्रतिनिधि भी हैं।
