तकनीक से तरक्की की तरफ कार्य कर रही है सरकार – कृष्ण कुमार मंटू 

News4Bihar  / इसुआपुर: बिहार सरकार तकनीक से तरक्की की तरफ कार्य कर रही है। सरकार की इसी ड्रीम प्रोजेक्ट की तर्ज पर काम हो रहा है। उक्त बातें बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने हिंदुस्तान बीज भंडार इसुआपुर के परिसर में आयोजित खरीफ महोत्सव सह किसान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने खेती की नई तकनीक तथा सरकार द्वारा उन्नत खेती को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही कई लाभकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को खेती के लिए प्रति वर्ष तीन कस्तों में 6 हजार रुपए दिए जाने, डीजल सब्सिडी के माध्यम से किसानों को मदद किए जाने की बात कही। वहीं सुखाड़ तथा बाढ़ की स्थिति में किसानों की आर्थिक मदद सरकार द्वारा की जाती है। साथ ही कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कृषि मेला लगाकर अनुदानित दर पर कृषि उपकरण दिए जाने, खाद बीज सब्सिडी देकर किसानों के आर्थिक खोज काम करने की बात कही। मंत्री ने अपने 50 मिनट के संबोधन में लगभग 40 मिनट शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि जब आपके बच्चे शिक्षित होंगे तो कषि, व्यवसाय, नौकरी जैसे हर क्षेत्र में बेहतर कार्य करेंगे। वहीं शिक्षा से परिवार, समाज व देश का उत्थान होगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप अपनी पहली प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा पर दें। प्रखंड आत्मा अध्यक्ष विजय राय, कृषक व सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल बाबा ने मंत्री से इसुआपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवाने की मांग की। जिस पर मंत्री ने साकारात्मक आश्वासन दिया। वहीं मंत्री ने हिंदुस्तान खाद बीज भंडार इसुआपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रखंड के दर्जनों किसानों को सम्मानित भी किया। मौके पर प्रखंड के कोई भी पदाधिकारी मौजूद नहीं थे।मेराज अहमद की अध्यक्षता तथा आर के रवि के संचालन में किसान बीज भंडार के संचालक मेराज अहमद, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष विजय राय, लुकमान अली, एम डी वारीस, सत्येंद्र सिंह, नंदकिशोर पाण्डेय, हरेंद्र राय, गोपाल बाबा, अवधेश राय, अजीत शर्मा, विवेकानंद राय समेत सैकड़ों लोगों को मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

Leave a Comment