News4Bihar: इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित इसुआपुर में रविवार को मोहर्रम का पर्व आपसी सदभाव, भाईचारा मेल मिलाप के साथ शांति पूर्ण माहौल में मनाया गया। जामा मस्जिद इसुआपुर के इमाम इजहार असरफ ने बताया कि आज ही के दिन 10 मोहर्रम को इमाम हुसैन कर्बला के मैदान में शहीद हुए थे। उन्हीं कि कुर्बानी को याद करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग प्रत्येक वर्ष गम के साथ इस दिन मनाते हैं। मोहर्रम मेला में इसुआपुर कमीटी के द्वारा मीना बाजार तथा बच्चों के मनोरंजन की सारी व्यवस्था की जाती है .इस अवशर पर सुश्रुत हॉस्पिटल छपरा के डॉ अमरेश कुमार ने कैम्प लगाकर लोगों का इलाज किया.वही सैनिक कैंटीन के प्रबंधक एम डी वारिस के सौजन्य से शरबत, ठंडा पानी, जलेबी आदि की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई थी। वही इसुआपुर मोहर्रम कमेटी के द्वारा जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र गमछा देकर सम्मानित किया गया। थानाध्यक्ष कमल राम ने बताया कि मेले की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है। अंचल अधिकारी सतीश कुमार सिंह मेले में कैम्प किये हुए हैं। मेले को सुचारू रूप से संचालित करवाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल कि व्यवस्था की गई है। इस वर्ष 29 अखाड़े को लाइसेंस दी गई है। जिसमें इसुआपुर, विष्णुपुरा, साहवां, मुड़वा, दरवां, प्यारेपुर, भगवानपुर,संढ़वारा तथा डटरा के साथ अन्य अखाड़ा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मोहर्रम की मौके पर पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ,बरिय नेता व सारण बिकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पार्षद छबिनाथ सिंह,अजमल रहमानी, सैनिक कैंटीन के प्रबंधक एमडी वारिस, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन, राजद प्रखंड अध्यक्ष हाजी अमजद खान,अमरनाथ प्रसाद, बबलू अंसारी, मुन्ना अंसारी, मुजम्मिल रजा, मोहम्मद हफीज, खुर्शीद आलम, अली इमाम, टुनटुन हाशमी,शोएब अहमद तथा अन्य थे । मंच संचालन का काम सरपंच राजेश कुशवाहा कर रहे थे।
