■ अमनौर पुलिस की बड़ी कामयाबी: डकैती की साजिश नाकाम, लाखों के जेवरात बरामद, दो कुख्यात गिरफ्तार.
■ चार बड़े गृहभेदन कांडों का भी हुआ खुलासा.
News4Bihar: सारण पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। अमनौर पुलिस ने मंगलवार देर रात एक गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल अमनौर बाजार में होने वाली एक भीषण डकैती की बड़ी साजिश को नाकाम किया, बल्कि कुख्यात अपराधी राकेश नट और उसके साथी शिवनाथ नट को धर दबोचा। इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने क्षेत्र में हुए चार बड़े गृहभेदन (घर में सेंधमारी) कांडों का भी सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लाखों रुपये के चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर आमजन का विश्वास और मजबूत हुआ है।
● डकैती से पहले ही पुलिस ने दबोचा:
पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली थी कि अमनौर थाना क्षेत्र के धर्मपुर जाफर स्थित मनोज सिंह के बासबाड़ी के पास कुख्यात राकेश नट और शिवनाथ नट सहित कुल आठ दुर्दांत अपराधी इकट्ठा हुए हैं। ये सभी अमनौर बाजार में किसी बड़े सोने-चांदी की दुकान में डकैती डालने की फिराक में थे। सूचना की गंभीरता को देखते हुए अमनौर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और तत्काल छापेमारी की रणनीति बनाई गई।
पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने भागने का प्रयास किया। लेकिन, मुस्तैद पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए राकेश नट (पिता स्व. रामचंद्र नट, ग्राम-ओलहनपुर, थाना-मढ़ौरा) और शिवनाथ नट (पिता स्व. भूखल नट, ग्राम-धर्मपुर जाफर, थाना-अमनौर) को धर दबोचा। हालांकि, गैंग के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
● हथियार और चोरी का माल बरामद:
गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अमनौर बाजार में एक बड़े डकैती कांड को अंजाम देने की पूरी तैयारी में थे। इस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या-197/25, दिनांक 24.06.25 को भारतीय न्याय संहिता, 2023 और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
● चार बड़े कांडों का हुआ खुलासा, लाखों के जेवरात मिले:
गिरफ्तार राकेश नट और शिवनाथ नट ने अपनी स्वीकारोक्ति में अमनौर थाना क्षेत्र में विगत कुछ महीनों में हुए कुल चार गृहभेदन कांडों में अपनी संलिप्तता कबूल की। ये कांड संख्या-151/15, 161/25, 167/25 और 181/25 थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने इन मामलों में चोरी गए लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। बरामद सामान में 16 जोड़ी चांदी की बिछिया, 4 जोड़ी चांदी की पायल, 5 जोड़ी चांदी की अंगूठी, 16 जोड़ी चांदी की बिछिया, 6 पीस सोने का मंगलसूत्र, 5 पीस सोने की अंगूठी, 3 पीस सोने की जिवतिया और 3 पीस चांदी की सिकरी शामिल है।
● कुख्यात राकेश नट का काला चिट्ठा:
राकेश नट सारण जिले का एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ अमनौर ही नहीं, बल्कि गरखा, मकेर, बनियापुर और मढ़ौरा सहित कई थानों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसका इतिहास लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और गृहभेदन के मामलों से भरा पड़ा है। उसकी गिरफ्तारी को सारण पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
इस सफल ऑपरेशन में अमनौर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के साथ पु.अ.नि. मो. अख्तर खां, पु.अ.नि. राकेश झा, पु.अ.नि. जयंत कुमार सिंह, प्र.पु.अ.नि. आयुष कुमार, स.अ.नि. दिनेश कुमार, स.अ.नि. हरेन्द्र सिंह, सिपाही-943 रवि राज रंजन, चौ0-5/1 रोहित कुमार सिंह, चौ0-3/8 अरुण कुमार राय, चौकादार-1/12 सरोज राय और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।