जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट इंटेलीजेंस कमिटी की बैठक

■ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर व्यय संवेदनशील पॉकेट / विधानसभा क्षेत्र को चिन्हित कर होगी निरोधात्मक कार्रवाई.

News4Bihar/सारण:  छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर की अध्यक्षता में आज डिस्ट्रिक्ट इंटेलीजेंस कमिटी की बैठक की गई।
भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में जिला में एक्सपेंडिचर सेंसिटिव पॉकेट / विधानसभा क्षेत्र को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। इसके लिये राज्यकर उपायुक्त, सहायक आयुक्त मद्य निषेध, जिला परिवहन पदाधिकारी, आयकर विभाग , बैंक आदि के समन्वय से कार्रवाई की जायेगी। सभी बैंक बड़े एवं संदेहास्पद ट्रांजेक्शन पर नजर रखने एवं ऐसे ट्रांजेक्शन को रिपोर्ट करेंगे। इसके लिये एलडीएम को कार्रवाई का निदेश दिया गया। अन्तर्राज्यीय / अंतरजिला चेकपोस्ट पर एक्साइज, परिवहन , राज्यकर, पुलिस विभाग आदि द्वारा संयुक्त रूप से रेड करेंगे तथा सीजर को रिपोर्ट करेंगे।
इन सभी विभागों द्वारा की गई जप्ती/ ट्रांजेक्शन रिपोर्ट के आधार पर एक्सपेंडिचर सेंसिटिव पॉकेट को चिन्हित किया जायेगा। इसके आधार पर चिन्हित पॉकेट में निरोधात्मक कार्रवाई के तहत विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरती जायेगी।
सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष एवं सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *