News4Bihar/सारण: बनियापुर प्रखंड के भकुरा भिठ्ठी बाजार से पूरब नवनिर्मित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन सोमवार को स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय के साथ में स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल एक करोड़ 30 लाख की लागत से बना है। इस अस्पताल में 142 प्रकार की दवा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने डबल इंजन की सरकार के बारे में कहा कि इस सरकार में विशेष कर अस्पताल पर विशेष ध्यान दी जा रही है। इससे गरीब, कमजोर, लाचार, असहाय मरीजों का मुफ्त में सारी सुविधा दी जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 7 महीने में हमने 50 अस्पताल देने का काम किया है। वहीं प्रत्येक पंचायत में अस्पताल देने पर भी काम हो रहा है। बच्चेदानी की कैंसर से निजात दिलवाने के लिए उन्होंने कहा कि 9 वर्ष से 14 वर्ष तक की बच्चियों को मुफ्त में सरकार के द्वारा टीका दी जा रही है जिससे भविष्य में वह बच्चेदानी कैंसर के चपेट में नहीं आ सके। साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चों के दिल में छेद को लेकर अहमदाबाद में इसकी ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि यह उन्हीं लोगों की देन है कि यह अस्पताल का विकास साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आप लोग 2 महीने में एक बार अवश्य अपने शरीर का जांच करवाएं जिससे आपके अंदर बीमारी का पता चल सके।सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहां की बिहार के सभी जिले में मेडिकल कॉलेज है जिससे मरीजों को काफी सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड जो भारत सरकार की सबसे अच्छी योजना है इससे कमजोर, गरीब ,लाचार लोगों को 1 साल में 5 लख रुपए इलाज मुफ्त में करने की सुविधा दी गई है। वही बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि सीएचसी मसरख में महिला डॉक्टर की कमी है। इसके ऊपर ध्यान दिया जाए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दिलीप सिंह तथा धनबाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष पूर्वी रणजीत सिंह ने किया
मौके पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय, सीएस सागर दुलाल सिंह, जेडीयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जिला पार्षद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, जिला अध्यक्ष पश्चिमी बृजमोहन सिंह, पूर्वी रणजीत सिंह, रमाशंकर मिश्र सांडील्य, धीरज सिंह, नितेश सिंह, नागेंद्र तिवारी, मुखिया संजय रजक, संगम बाबा, सुनील शास्त्री, बद्रीनारायण सिंह, अरुण सिंह, तथा अन्य थे.
