भेल्दी में एनएच पर लंबा जाम, स्कूली बच्चे और मरीज सबसे ज्यादा परेशान

News4Bihar/सारण:  भेल्दी चौक से लेकर गड़खा थाना क्षेत्र तक एनएच-722 पर सोमवार रात से मंगलवार दोपहर तक भीषण जाम लगा रहा। इस दौरान ट्रकों की लंबी कतारों ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। करीब 15 किलोमीटर लंबे इस जाम में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली वाहनों, एंबुलेंस और स्थानीय यात्रियों को हुई। गर्मी के कारण बालू लदे और खाली ट्रक दिन में चलने की बजाय रात में निकलते हैं। ट्रक चालकों की जल्दी पहुँचने की होड़ में ओवरटेकिंग बढ़ जाती है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। भेल्दी से फुरसतपुर चौक तक दोनों लेनों में ट्रकों की भरमार हो गई, जिससे बाइक चालकों और पैदल चलने वालों को भी रास्ता नहीं मिल रहा था।स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक चालक शाम ढलते ही निकलते हैं, जिससे रात के समय जाम और भी बढ़ जाता है। सड़क के किनारे बसे गांवों के लोग भी इस भीड़भाड़ के कारण सड़क पार नहीं कर सके।स्थिति को संभालने के लिए भेल्दी थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर प्रयास किए, लेकिन ट्रकों की भारी संख्या के चलते जाम पूरी तरह नहीं हट सका। कई जगहों पर गर्मी और झुंझलाहट के कारण ट्रक चालकों और अन्य लोगों के बीच बहस और झड़प की स्थिति भी बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *