News4Bihar/सारण: जिला में सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी अमन समीर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया।
सभी पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में सजग एवं सतर्क रहने को कहा गया। सभी उपलब्ध माध्यमों से आसूचना संकलन सुनिश्चित करने को कहा गया। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति के बारे में त्वरित सूचना देने तथा संबंधित स्तर से उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। छोटी से छोटी बात की भी त्वरित पड़ताल एवं कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा ऑडिट कर इसे सुदृढ़ रखने हेतु अपेक्षित कार्रवाई का निदेश दिया गया।
होटलों/लॉज में आने वाले लोगों की पहचान सुनिश्चित कर ही कमरा दिया जाय। इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।
सोशल मीडिया पर 24 घंटे नज़र रखने को कहा गया। किसी भी तरह की अफवाहजनक / आपत्तिजनक संवाद फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, बंदोबस्त पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि जुड़े थे।