प्रथम छपरा चेस एकेडमी ओपन चेस टूर्नामेंट का हुआ आयोजन 

■  मुख्य अतिथि थे लायन धर्मनाथ उर्फ पिंटू.

News4Bihar: छपरा प्रथम छपरा चेस एकेडमी ओपन चेस टूर्नामेंट का आयोजन रविवार हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि समाज सेवी लायन धर्मनाथ उर्फ पिंटू और विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब छपरा सिटी के संस्थापक एवं विभिन्न समाजिक एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रमुख आदित्य अग्रवाल थे।

इस प्रतियोगिता में प्रथम 10 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। छपरा चेस अकादमी के बच्चों के लिए तीन स्पेशल पुरस्कार थे।

शतरंज संघ से लायन मनोज वर्मा संकल्प ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है.

इस प्रतियोगिता में प्रथम प्रेम कुमार, द्वितीय शिवम आनंद, तृतीय आदित्य प्रताप, चौथे सानया वर्मा , पांचवें विवान भारद्वाज रहे। इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका सनी कुमार सिंह और निर्णायक रणधीर कुमार सिंह थे, इस टूर्नामेंट का आयोजन छपरा चेस एकेडमी के सागर कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ. उक्त अवसर पर मनोज कुमार सिंह लायन लायन कुंवर जायसवाल , लायन डॉ राजेश डाबर, लायन प्रवीण ओबेरॉय एवं लायन सुमित कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *