■ डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आज गड़खा प्रखंड के साधपुर पंचायत बगही महादलित टोला में आयोजित विशेष विकास शिविर में जिलाधिकारी ने की शिरकत
■ लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिये किया प्रेरित, राशनकार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ लाभुकों के बीच किया वितरित.
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत महादलित विकास मिशन के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा जिला के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन का उद्देश्य उन टोलों में विकास योजनाओं का अध्ययन, वंचित एवं पात्र लोगों को लाभ दिलाना तथा लोगों की आकांक्षाओं को जानना है।
इस अभियान के तहत सभी महादलित टोलों में एक-एक कर शिविर का अयोजन किया जा रहा है।शिविर का आयोजन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को किया जा रहा है।
आज गड़खा प्रखंड के साधपुर पंचायत अंतर्गत बगही महादलित टोला में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री अमन समीर भी शामिल हुये। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सभी योजनाओं का संकलित बुकलेट भी लोगों के बीच वितरित किया गया। उन्होंने सभी लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिये प्रेरित किया। विकास मित्र को सभी योजनाओं की पर्याप्त जानकारी रखते हुये सभी लोगों के बीच योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने को कहा गया।
आज के विकास शिविर में जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/देय लाभ का वितरण किया। लाभुकों के बीच ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड,राशन कार्ड, जन्मप्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, श्रम संसाधन विभाग के तहत विवाह योजना के लाभ का डमी चेक, समाजकल्याण विभाग की योजना के तहत चश्मा वितरण, उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का स्वीकृति पत्र सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर के आयोजन से पूर्व के सर्वे के आधार पर आज शिविर में पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया। शेष वंचित लोगों को निर्धारित प्रक्रिया को पूर्ण कर लाभान्वित किया जायेगा। विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 22 तरह की योजनाओं/सेवाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को दिया जा रहा है।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।