सारण SSP ने पानापुर थानाध्यक्ष को किया निलंबित.

■ कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में पानापुर थानाध्यक्ष निलंबित।

News4Bihar/सारण: पानापुर थानान्तर्गत पकडी गांब निवासी सुरेश सिंह, पिता- नागेंद्र सिंह थाना-पानापुर, जिला सारण दिनांक-04.04.2025 से लापता होने की सूचना के संबंध में पानापुर थाना कांड संख्या-120/25, दिनांक 07.04.2025, धारा-140(3) बी०एन०एस० दर्ज किया गया। दर्ज प्राथमिकी के करीब (09 दिनों के बाद मशरख थानान्तर्गत (01 अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिस संबंध में मशरख थाना यु०डी० कांड संख्या-|52/25,दिनांक-16.04.2025 अंकित किया गया। पानापुर थाना कांड संख्या-120/25 में लापता ब्यक्ति के परिजनों के द्वारा मशरख थानान्तर्गत बरामद शव की पहचान सुरेश सिंह, पिता-नागेन्द्र सिंह, सा०-पकडी थाना-मशरख, जिला-सारण रूप मे की गई। सुरेश सिंह के लापता होने के सूचना के उपरांत पु०अ०नि० विश्वमोहन राम, थानाध्यक्ष, पानापुर थाना द्वारा लापता व्यक्ति के संबंध में दर्ज पानापुर थाना कांड संख्या-120/25 के संदर्भ में समुचित कांवाई एवं अनुसंधान नहीं किये जाने तकनीकी जानकारियों को एकत्रित नहीं करने तथा मानवीय आसूचना संकलन में पूरी तरह विफल रहने के कारण घटना का त्वरित उद्दभेदन नहीं हुआ जिसके कारण उक्त घटना को लेकर पानापुर थानान्तर्गत दिनांक-20.04.202 सड़क को अवरूद्ध कर यातायात को बाधित किया गया। जिसको लेकर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुईं। उपरोक्त घटना को लेकर थानाध्यक्ष, पानापुर द्वारा ससमय कार्रवाई नहीं करने के कारण उनके प्रति आमजनता का अविश्वास एवं आक्रोश का वातावरण बना है। उपरोक्त स्थिति के मदेनजर पु०अ०नि० विश्वमोहन राम, थानाध्यक्ष, पानापुर थाना के बिरूद समुचित अनुशासनिक विभागीय कार्यवाही करने हेतु ‘पुलिस अधीक्षक (ग्रमीण),सारण द्वारा ‘वरीय पुलिस अधीक्षक,सारण को अनुशंसा की गई।पुलिस अधीक्षक ‘ग्रामीण),सारण से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०अ०नि० विश्वमोहन राम थानाध्यक्ष, पानापुर थाना को तत्काल प्रभाव (दिनांक-23.04.2025) से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए पुलिस केन्द्र वापस किया गया है एवं 07 दिनों के अन्दर उक्त आरोप के संदर्भ में विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्करण की मांग की गयी है।

सारण जिला पुलिस के द्रारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पदाधिकारीकारीयो के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा। आमजनो से अनुरोध कि अवैध कार्य करने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों के संबंध में हमे सूचना अवश्य प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *